Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsENG: भारत पहुंची इंग्लैंड की टीम, राजकोट में होगा पहला टेस्ट

INDvsENG: भारत पहुंची इंग्लैंड की टीम, राजकोट में होगा पहला टेस्ट

इंग्लैंड की टीम बुधवार को भारत पहुंच गई. मेहमान टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 9 नवंबर से राजकोट से पहले टेस्ट मैच के साथ ही इस दौरे की शुरुआत होगी. 30 साल के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 टेस्ट की मेजबानी करने जा रहा है.

Advertisement
  • November 2, 2016 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. इंग्लैंड की टीम बुधवार को भारत पहुंच गई. मेहमान टीम भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. 9 नवंबर से राजकोट से पहले टेस्ट मैच के साथ ही इस दौरे की शुरुआत होगी. 30 साल के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 टेस्ट की मेजबानी करने जा रहा है.
 
मेहमान टीम दोपहर लगभग तीन बजे मुंबई पहुंची. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की यह 8वीं टेस्ट सीरीज है. भारत 1984-85 के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रहा है.
 
बता दें कि टेस्ट मैचों के बाद 3-3 वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है.
 
टीम:
भारत- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, जयंत यादव, हार्दिक पांड्या, करुण नायर, ईशांत शर्मा.
 
इंग्लैंड- एलिस्टेयर कुक (कप्तान), मोइन अली, जफर अंसारी, जानी बेयरस्टा, जेक बाल, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीव फिन, एच हमीद, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.

Tags

Advertisement