नई दिल्ली. साल 2020 में टोक्यो में होने वाले अगले ओलंपिक में ज्यादा पदक लाने की उम्मीदों के चलते अगले चार साल लगातार मदद देने के लिए खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को निर्देश दिए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि वे इस महीने के अंत तक पदक उम्मीदों को तलाश ले.
टोक्यो ओलंपिक को लेकर मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल महासंघों को 2020 टोक्यो ओलंपिक की पदक उम्मीदों और उनके सहयोगी स्टाफ को 30 नवंबर 2016 तक तलाशने की सलाह दी है. ऐसा इसलिए ताकि संभावितों को स्थायी तौर पर विश्व स्तरीय सहयोगी स्टाफ मिल सके और वे एक टीम के रूप में काम करके परिणाम दे सकें.
साथ ही मंत्रालय ने खेल महासंघों को 2017 में पदक संभावितों के अभ्यास और एक्सपोजर कार्यक्रम भी तैयार करने को कहा है. मंत्रालय के जरिए दिए निर्देशों में कहा है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के प्रदर्शन की हर छह माह में समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के अनुसार ही सूची में बदलाव किया जाएगा.