मुम्बई. इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवम्बर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हार्दिक पंड्या को पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का इनाम हार्दिक पंड्या को मिला है. चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाते हुए, उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी है.
इसके आलावा जयंत यादव और करुण नायर को भी टेस्ट टीम में जगह दी गयी है. ये दोनों खिलाड़ी भी इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते है.
गंभीर को फिर मिला मौका
चयनकर्ताओं ने एक बार फिर गौतम गंभीर पर भी भरोसा जताया है. लोकेश राहुल और शिखर धवन दोनों के चोटिल होने के कारण गंभीर को एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह दी गई है. गंभीर ने दो साल बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में वापसी की थी. जिसकी दूसरी इनिंग में उन्होंने एक तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा था.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी वन-डे के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण घायल हुए रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर होना पड़ा है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को भी टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. वही तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है.
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया गया है. पहले दो टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, जयंत यादव, अमित मिश्रा, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), करुण नायर, मुरली विजय, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या।