मुम्बई. टीम इंडिया के पूर्व कोच और क्रिकेट खिलाडी गैरी कर्स्टन का कहना है की महेंद्र सिंह धोनी को भारत के वन-डे और टी-20 कप्तान के पद पर बना रहना चाहिए. धोनी से कप्तानी छीनने का ये सही समय नहीं है.
गैरी इन दिनों भारत में है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सही समय आ गया है कि अब धोनी से कप्तानी छीनकर विराट कोहली को वन-डे और टी-20 टीम की भी कप्तानी दे देनी चाहिए.
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,’आपको मुझसे इसका जवाब नहीं मिलेगा, आप अपने जोखिम पर धोनी को बदल सकते है. क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि दुनिया के महानतम कप्तानों ने अपने करियर के अंत तक प्रदर्शन किया है.’
उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन साल से जब भी मैं भारत आता हूं. मुझसे ये सवाल हर बार पूछा जाता है लेकिन मेरा जवाब आज तक नहीं बदला है. मुझे लगता है कि धोनी एक महानतम खिलाड़ी है.
आप सब उनके पिछले नौ-दस साल का रिकॉर्ड देख सकते है. अगर कोई उनकी क्षमता पर सवाल खड़े कर रहा है तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है.
गौरतलब है की भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जब जीत था. उस समय गैरी ही टीम इंडिया के कोच थे.