मुम्बई. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज होगा. चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर हुए इशांत शर्मा की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. चयनकर्ताओं की निगाहें गौतम गंभीर पर भी होगी.
पिछली सीरीज में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराने के बाद विराट की सेना इंग्लैंड के खिलाफ नौ नवम्बर से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. जिसके लिए टीम का ऐलान आज किया जायेगा.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट मैच के शुरू होने पहले अस्वस्थ्य हुए इशांत शर्मा अब पूरी तरह से फिट है और उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही हैं.
सलामी जोड़ी को लेकर संशय बरकरार
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सबसे बड़ी समस्या सलामी जोड़ी के चयन को लेकर होगी. कानपुर टेस्ट में लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद गौतम गंभीर को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक भी जड़ा था.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. अगर इन दोनों चोटिल खिलाडियों में कोई भी फिट होता है तो क्या चयनकर्ता फिर से गंभीर पर भरोसा दिखाएंगे. गौरतलब है कि गंभीर ने अपने आखिरी रणजी मैच में उड़ीसा के खिलाफ 147 रन बनाये थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम में अन्य किसी बदलाव की सम्भावना बहुत कम है.