October 29, 2016 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विशाखापट्टनम. विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज को भारत ने 3-2 से जीत लिया हैं. भारत ने आज सीरीज के अंतिम मुकाबले में 190 रनों से जीत दर्ज की.पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 269 रन 6 विकेट के नुक्सान पर बनाये थे. कीवी खिलाडी 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे थे लेकिन पूरी टीम 79 रनों पर ढेर हो गयी. भारत की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अमित मिश्रा ने 6 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिए. न्यूज़ीलैंड की ओर कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 27 बनाए. इस मुकाबले में भारत से रोहित शर्मा ने 70 और विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 41 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के ईश सोढ़ी और बोल्ट को दो-दो और सैंटनर और नीशाम को एक विकेट मिल पाया.