विशाखापट्टनम. आज विशाखापट्टनम में जब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ आखिरी वनडे खेलने उतरी तो नजारा बेहद ही शानदार था. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर खेलने उतरे थे. यह नजारा सबसे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया जब वे अपनी मां के नाम की जर्सी के साथ टॉस कराने पहुंचे.
धोनी की जर्सी पर जहां देवकी, वहीं रोहित शर्मा की जर्सी पर पूर्णिमा शर्मा और अजिंक्या रहाणे की जर्सी पर सुजाता लिखा था. धोनी इस खास मौके पर मां की तुलना देश के जवानों से करते हुए कहा कि मां की भूमिका जवानों जैसी होती है. उन्होंने कहा, ‘एक मां का कद अपनी जान के हथेली पर रखकर देश की रक्षा करने वाले जवानों के बराबर है. एक देश की रक्षा में जितना योगदान जवानों का होता है उतना ही योगदान बच्चों को सही रास्ते पर ले जाने में एक मां का होता है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से जवानों के सम्मान में दिवाली के अवसर पर एक दिया उनके नाम जलाने और उनके नाम संदेश भेजने की अपील की है. जिसके बाद कई लोगों ने जवाने के नाम संदेश भेजा है. ट्विटर पर Sandesh2Soldiers ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि आज के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इस समय भारत का स्कोर 39 ओवर की समाप्ति और4 विकेट के नुकसान पर 196 है.