नई दिल्ली. वनडे में सबसे ज्यादा रनआउट होने के मामले में भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी सबसे आगे हैं. टॉप 10 की लिस्ट में भारत के दिग्गज खिलाड़ियों समेत सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं.
रन आउट के मामले में सबसे ज्यादा खिलाड़ी पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे श्रीलंका के मार्वन अट्टापट्टू हैं जो कि 268 मैंचों में 41 बार रन आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान के इंजामाम-उल-हक का नाम आता है जो कि 378 मैचों में 40 बार रन आउट हो चुके हैं. तीसरे पायदान पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 344 मैचों में 40 बार रन आउट हो चुके हैं.
इस लिस्ट में सातवें पायदान पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जो कि 463 मैचों में 34 बार रन आउट हो चुके हैं. इसके बाद मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम आता है जो कि 334 मैचों में 32 बार रन आउट हो चुकें है.
देश खिलाड़ी मैच रन आउट
1. श्रीलंका मार्वन अट्टापट्टू 268 41
2. पाकिस्तान इंजामाम-उल-हक 378 40
3. भारत राहुल द्रविड़ 344 40
4. श्रीलंका माहेला जयवर्धने 448 38
5. पाकिस्तान मोहम्मद यूसुफ 288 38
6. पाकिस्तान वसीम अकरम 356 38
7. भारत सचिन तेंदुलकर 463 34
8. भारत मोहम्मद अजहरुद्दीन 334 32
9. ऑस्ट्रेलिया मार्क वॉ 244 32
10. ऑस्ट्रेलिया रिकी पोंटिंग 375 31