रांची. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन रांची में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 260 रन बनाए हैं. इसी के साथ भारत को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य मिला है.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गुप्टिल और टॉम लैथम ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. इस जोड़ी को तोड़ते हुए हार्दिक पांड्या ने टीम को लैथम के रूप में पहली सफलता दिलाई.
इसके बाद अक्षर पटेल ने गुप्टिल का विकेट लेकर टीम को दूसरा विकेट दिला दिया. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश तो की लेकिन कप्तान भी टीम का साथ नहीं निभा पाए और अमित मिश्रा का शिकार बन गए.
नीशम क्रीज पर आए ही थे कि मिश्रा ने उन्हें कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. धवल कुलकर्णी ने भी अपना खाता खोलते हुए वाटलिंग को चलता किया. अगले ओवर में रॉस टेलर छठे विकेट के रूप में रन आउट हो गए. एंटोन डेवसिच के रूप में टीम को सातवीं सफलता भी मिला गई.
भारत की ओर से अमित मिश्रा ने 2 विकेट और यादव, धवल, पांड्या और पटेल ने 1-1 विकेट झटका. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. फिलहाल भारत 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए है.