नई दिल्ली. BCCI के 12 सदस्य एसोसिएशन, कोर्ट के अगले आदेश तक क्रिकेट बॉडी से मिले पैसों इस्तेमाल नहीं करेंगे. मंगलवार को BCCI ने सुप्रीम कोर्ट को ये जानकारी दी है.
BCCI ने कहा है कि उसके 12 सदस्य एसोसिएशन ने क्रिकेट बॉडी से मिले पैसों को टर्म डिपोजिट में जमा कर रखा है और कोर्ट के अगले आदेश तक वे उसका इस्तेमाल नहीं करेंगे.
BCCI के महाप्रबंधक (प्रशासन और खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी ने बताया कि बोर्ड को इस संबंध में 12 सदस्य एसोसिएशनों से पत्र मिले हैं.
बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा कि 12 सदस्य एसोसिएशन ने पत्र लिखकर BCCI को कहा है कि उन्हें जो रकम BCCI से 26 सितंबर, 2016 और एक अक्टूबर 2016 के बीच की अवधि का मिला है उसे एसोसिएशनों ने टर्म डिपोजिट में जमा करके रखा है. उस रकम का कोई भी हिस्सा उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
BCCI को पत्र लिखने वालों में आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, सौराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.