Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #IndVsNZ : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, लिया बल्लेबाजी का फैसला

#IndVsNZ : न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, लिया बल्लेबाजी का फैसला

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का चौथा मैच टीम इंडिया के कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में हो रहा है. न्यूूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने इस मैदान पर अब तक अपने सारे मैच जीते हैं.

Advertisement
  • October 26, 2016 2:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का चौथा मैच टीम इंडिया के कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची में हो रहा है. न्यूूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने इस मैदान पर अब तक अपने सारे मैच जीते हैं.
 
उसने दो वनडे और एक टी20 में यहां जीत दर्ज की है लेकिन भारत के सबसे सफल कप्तान और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला और उनका सर्वोच्च स्कोर यहां नाबाद 10 रन है. भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ का चौथा वनडे मैच रांची के जेएससीए मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में बारिश के बाधा बनने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इस मैदान पर भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो ये भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का ये घरेलू मैदान टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुआ है. 
 
रांची में टीम इंडिया का उद्देश्य न्यूजीलैंड का हरा कर ये सीरीज अपने नाम करना होगा. जानकारों को मुताबिक मौसम में नमी को देखते हुए रांची में भी स्विंग और सीम गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. कोहली पर फिर होंगी सबकी निगाहें इस मैच में उपकप्‍तान विराट कोहली पर सबकी नजरे होंगी. मोहाली मैच में विराट कोहली ने जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी की थी और 134 गेंदों में नाबाद 154 रन बनाया था. 
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत:- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, मनदीप सिंह 
 
न्यूजीलैंड:- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, रोस टेलर, कोरे एंडरसन, ल्यूक रोंची, जिम्मी नीशाम, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढी, एंटोन डेवसिच, बीजे वाटलिंग, डग ब्रासवेल
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement