Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस महिला टेनिस खिलाड़ी ने खेल के दौरान ही काट डाले अपने बाल, देखें वीडियो

इस महिला टेनिस खिलाड़ी ने खेल के दौरान ही काट डाले अपने बाल, देखें वीडियो

रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना क्विज्नेट्सोवा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के दौरान कोर्ट में ही अपने बाल खुद ही काट लिए. पोलैंड की अग्नियेस्का रदवान्सका के साथ मैच के दौरान 31 साल की क्विज्नेट्सोवा ने तीसरे सेट की शुरुआत में अपने बाल आधे से ज्यादा बाल काट लिए.

Advertisement
  • October 25, 2016 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मास्को. रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना क्विज्नेट्सोवा ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के दौरान कोर्ट में ही अपने बाल खुद ही काट लिए. पोलैंड की अग्नियेस्का रदवान्सका के साथ मैच के दौरान 31 साल की क्विज्नेट्सोवा ने तीसरे सेट की शुरुआत में अपने बाल आधे से ज्यादा बाल काट लिए.
 
मैच के बाद उन्होंने कहा, “मेरे बाल बार-बार आंखों के सामने आ रहे थे. इससे मुझे खास तौर से फोरहैंड लगाने में खासी मुश्किल हो रही थी. तब मैंने बाल काटने का फैसला किया.”
 
क्विज्नेट्सोवा ने कहा, “मैंने अपने आप से सवाल किया, क्या ज्यादा जरूरी है, बाल या मैच.” वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी रदवान्सका ने कहा, “मेरे हिसाब से उन्होंने ठीक किया. क्योंकि बालों से ज्यादा जरूरी मैच था.” इस कड़े मुकाबले में क्विज्नेट्सोवा ने मैच 7-5, 1-6, 7-5 से जीत लिया.
 
इसके पहले ब्रिटेन के एंडी मरे ने पिछले सत्र के एटीपी फाइनल्स में रफाल नडाल के साथ मैच के दौरान अपने बाल काटे थे. हालांकि मरे वो मैच हार गए थे.

Tags

Advertisement