रांची. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. चौथे वनडे मुकाबले में अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच अगला मैच 26 अक्टूबर को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन रांची में खेला जाएगा. जहां धोनी जीत के साथ ही जश्न मनाना चाहेंगे.
कैप्टन कूल धोनी मोहाली वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए धोनी ने 91 गेंद में 80 रन बनाए और इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए. धोनी 50 या अधिक की औसत से यह रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
अब धोनी उसी मैदान पर लौटेंगे जहां से उन्होंने शुरुआत की थी. धोनी के लिए यह काफी जज्बातों से भरा मैच होगा. धोनी इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे. वहीं उपकप्तान कोहली ने यहां दो वनडे पारियों में नाबाद 77 और नाबाद 139 रन बनाए हैं और वह भी इस लय को कायम रखना चाहेंगे. मोहाली में पारी की शुरुआत में जीवनदान मिलने के बाद कोहली ने 134 गेंद में नाबाद 154 रन बनाए. कोहली का यह 26वां शतक था.
गेंदबाजों से उम्मीदें
तीन प्रमुख गेंदबाज आर अश्विन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को आराम देने के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. स्पिनर केदार जाधव भी विकेट ले रहे हैं और छह विकेट ले चुके हैं. बल्लेबाजी में भी जाधव ने दिल्ली में 37 गेंद में 41 रन बनाए थे. हार्दिक पंड्या भी गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित कर रहें हैं. धर्मशाला में पहले मैच में उन्होंने दिल्ली में 31 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके बाद 32 गेंद में 36 रन भी बनाए.
अच्छी शुरुआत करनी होगी
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जारी है. सीरीज पर कब्जा करने के लिए बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत करनी होगी.
नीचले क्रम के बल्लेबाजों पर लगानी होगी लगाम
मोहाली वनडे में निचले क्रम पर जिम्मी नीशाम ने 57 रन और मैट हेनरी ने नाबाद 39 बनाकर नौवें विकेट के लिए 84 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और स्कोर को 285 रन तक पहुंचाया था. ऐसी हालात फिर ना हो इसलिए इन बल्लेबाजों पर जल्द लगाम लगानी होगी.
न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद वनडे में लाज बचाने की कोशिश करेगी. वहीं चौथे मुकाबले में धोनी अपने घर में सीरीज जीतने का जश्न मनाना चाहेंगे.