मोहाली. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है. टेस्ट कप्तान विराट कोहली और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारियां की बदौलत टीम ने मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने.
मैच के दौरान बने ये रिकॉर्ड्स…
1. धोनी वनडे में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 9000 रन 50 से अधिक की औसत से हासिल किए हैं.
2. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली ने भारत में खेलते हुए 3000 रन पूरे किए. विराट ने इसे मात्र 63वीं पारी में हासिल किया जबकि गांगुली ने यह मुकाम हासिल करने में 70 पारियों का वक्त लगा गाया था.
3. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट का यह 19वां शतक है. इस नंबर पर सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम हैं. जिन्होंने 29 शतक लगाए हैं.
4. विराट कोहली ने वनडे में 26वां शतक जमाकर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा. कोहली वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. 49 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं.
5. सौरव गांगुली के बाद धोनी ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने छक्का जड़कर वनडे करियर के 9000 रन पूरे किए.
6. कप्तानों की सूची में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड धोनी ने अपने नाम कर लिया है. रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए धोनी ने कप्तान रहते हुए कुल 124 छक्के लगाए हैं.
7. भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब धोनी के नाम हो गया हैं. भारतीय कप्तान ने सचिन तेंदुलकर के 195 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. एमएस धोनी ने अपने करियर में कुल 196 छक्के जमाए. करियर में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में धोनी विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
8. धोनी वनडे में सर्वाधिक स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. वह 150 स्टंपिंग की उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं.
9. 1983 वर्ल्ड कप के बाद यह सिर्फ दूसरा मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम ने 9वें विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की हो.
10. जिमी नीशम और मैट हैनरी के बीच 9वें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. वनडे में 9वें विकेट के लिए कीवी टीम की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.
बता दें कि सीरीज का चौथा मैच 26 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा.