मोहाली. विराट के शतक की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में मात देने में कामयाब रही. 286 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट से मेहमान टीम पर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड की टीम पर 2-1 से बढ़त बना ली है.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारत ने 50 ओवर से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को 285 रनों पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद भारत के शुरुआती बल्लेबाजों का विकेट जाने के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने रनों की बरसात करते हुए टीम को जीत दिलाई.
मैच के हीरो विराट कोहली रहे. जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 154 रनों की पारी खेली. धोनी ने भी 80 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से उमेश यादव और केदार जाधव ने 3-3 विकेट लिए.