बारिश से रूका मैच, शिखर की फिफ्टी से भारत का स्कोर-107/0

फातुल्लाह. फातुल्लाह में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में बारिश से खेल रोके जाने के समय भारत ने 23.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मुरली विजय (33) और शिखर धवन (74) खेल रहे हैं. धवन ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

Advertisement
बारिश से रूका मैच, शिखर की फिफ्टी से भारत का स्कोर-107/0

Admin

  • June 10, 2015 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

फातुल्लाह. फातुल्लाह में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में बारिश से खेल रोके जाने के समय भारत ने 23.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मुरली विजय (33) और शिखर धवन (74) खेल रहे हैं. धवन ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 

इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि हम बैटिंग पिच का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ मैच में उतर रही है. टीम में अश्विन के साथ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी शामिल किया है. इसके अलावा तेज गेंदबाज वरुण एरॉन, उमेश यादव और ईशांत शर्मा भी टीम में शामिल हैं.

टीम इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण एरॉन.

बांग्लादेश: मुशफिकुर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरुल कायेस, जुबैर हुसैन, लिटन दास, मोहम्मद शाहिद, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, सुवागत होम, सौम्य सरकार, तैजुल इस्लाम.

Tags

Advertisement