नई दिल्ली. सेमीफाइनल के मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ आसान जीत दर्ज भारत कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में पहुंच गया है, अब फाइनल में भारतीय कबड्डी टीम का मुकाबला शनिवार को ईरान से होगा. बता दें कि भारत ने शुक्रवार कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी मात दी. वहीं पहले सेमीफाइनल में ईरान ने कोरिया को नजदीकी मुकाबले में 28-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान भारत ने आसान प्रतिद्वंदी थाईलैंड को 53 अंकों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और खुद फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने थाईलैंड को 73-20 से मात दी.
कबड्डी विश्व कप-2016 का फाइनल मौजूदा चैम्पियन भारत और ईरान के बीच द एरेना बाय ट्रांसस्टेडियम में शनिवार रात आठ बजे खेला जाएगा. अब शनिवार को कबड्डी के दो दिग्गज विश्व विजेता बनने के लिए एक दूसरे से जोर आजमाइश करेंगे. भारत को अपने पहले मुकाबले में कोरिया के खिलाफ अप्रत्याशित हार झेलने को मिली थी, लेकिन उसके बाद भारत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई है.
सेमीफाइनल में भारत के लिए सर्वाधिक 14 अंक परदीप नरवाल ने बटोरे. वहीं अजय ठाकुर ने कुल 11 अंक अपने नाम किए. इस मैच से पहले उनके 41 अंक थे. अब उनके कुल 52 अंक हो गए हैं जोकि बांग्लादेशी कप्तान अरुदजमन मुंशी के बराबर हैं. भारत ने रेड से 42 और टैकल से 18 अंक अपने नाम किए.