हैदराबाद. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है. इसके लिए सायना को IOC अध्यक्ष थामस बाक ने एक पत्र भी लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि रियो ओलंपिक के दौरान आईओसी एथलीट आयोग के चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को देखते हुए अध्यक्ष से सलाह के बाद एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त करने में हमें काफी खुशी हो रही है. आयोग में 9 उपाध्यक्ष और 10 अन्य सदस्य हैं. इसकी अध्यक्ष एंजेला रूजियेरो है.
इस उपलब्धि पर सायना के पिता काफी भावुक हो गए और कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है. फिलहाल सायना घुटने की चोट से जूझ रही हैं और नवंबर तक वापसी कर सकती है.