देखिए भारत-न्यूजीलैंड वनडे में अंपायर ने हाथ में पहन लिया ये क्या

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 6 विकेटों से मेहमान टीम पर जीत दर्ज की. टीम इंडिया के इतिहास का यह 900वां वनडे मैच था. इस मैच में अंपायर हाथ में एक खास तरह का उपकरण पहने नजर आए.

Advertisement
देखिए भारत-न्यूजीलैंड वनडे में अंपायर ने हाथ में पहन लिया ये क्या

Admin

  • October 18, 2016 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 6 विकेटों से मेहमान टीम पर जीत दर्ज की. टीम इंडिया के इतिहास का यह 900वां वनडे मैच था. इस मैच में अंपायर हाथ में एक खास तरह का उपकरण पहने नजर आए. इस उपकरण को फोरआर्म शिल्ड कहते हैं.
 
 
दरअसल, क्रिकेट में सुरक्षा के लिहाज से अब अंपायर भी सतर्क हो गए हैं. इसलिए वो भी बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी उपकरणों का इस्तेमाल करने लगें है. गेंद से बचने के लिए ही अंपायर ने फोरआर्म शिल्ड पहन रखा था. अंपायर सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट भी पहने नजर आ चुके हैं.
 
 
बता दें कि आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप में भी अंपायर इस तरह का उपकरण पहने नजर आ चुके हैं. भारतीय टीम अब 20 अक्टूबर को दिल्ली में अपना दूसरा वनडे खेलेगी.

Tags

Advertisement