रांची. रविवार को झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने एक परीक्षा का आयोजन किया था. जिसे पास करके कोई भी एसोसिएशन का मेंबर बन सकता था. इस परीक्षा में एसोसिएशन ने कुछ ऐसे सवाल पूछे थे जिसे पढ़ कर आपके होश उड़ जाएंगे.
एसोसिएशन ने पूछा है कि ‘भगवान राम की इकलौती बहन का क्या नाम था?, किस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट और डेविस कप दोनों खेला है?, देश के किस वित्त मंत्री ने दो बार अपने जन्मदिन पर बजट पेश किया?’
दरअसल एसोसिएशन का ये कहना है कि इस तरीके से वह उन लोगों को मेंबर बनाना चाहता है जो क्रिकेट में रूचि रखते हो. परीक्षा में कुल 40 प्रश्न पूछे गए थे, इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट की कुल संख्या 941 थी पर परीक्षा के रिजल्ट ने एसोसिएशन कीआंखे खोल कर रख दी.
परीक्षा में शामिल होने वाले 300 कैंडिडेट अपना खाता भी नहीं खोल सके. 200 लोग सिर्फ तीन से चार प्रश्नों के जवाब दे सकें. पूरी परीक्षा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाला कैंडिडेट भी सिर्फ 17 सवालों के सही जवाब दे पाया, जो की पूछे गए सवालों में से आधे से भी कम हैं.