Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जब स्कूल ने एग्जाम में पूछा, कौन है विराट कोहली की गर्लफ्रेंड !

जब स्कूल ने एग्जाम में पूछा, कौन है विराट कोहली की गर्लफ्रेंड !

मुम्बई में भिवंडी के एक स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षा में बच्चों से एक बेहद ही चौकाने वाला सवाल पूछा है. ये सवाल है,'विराट कोहली की गर्लफ्रेंड का नाम....... है'.

Advertisement
  • October 17, 2016 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मुम्बई में भिवंडी के एक स्कूल ने अपनी वार्षिक परीक्षा में बच्चों से एक बेहद ही चौकाने वाला सवाल पूछा है. ये सवाल है,’विराट कोहली की गर्लफ्रेंड का नाम……. है’. 
 
इस स्कूल का नाम चाचा नेहरू हिन्दू हाईस्कूल है. यह स्कूल ठाणे के भिवंडी में स्थित है. इस स्कूल ने न सिर्फ बच्चों से एग्जाम में ये प्रश्न पूछा कि विराट कोहली की गर्लफ्रेंड कौन है बल्कि इसके साथ ही उत्तर के लिए ऑप्शन भी दिए है.
 
ये ऑप्शन है प्रियंका, अनुष्का, दीपिका. शायद स्कूल अपने इस सवाल से बच्चों की जनरल नॉलेज चेक करने की कोशिश कर होगा.
इससे पहले भी ऐसे बेतुके सवाल कई अन्य परीक्षाओं में भी पूछे गए. ऐसे सवालों से एक बात तो साफ़ है, आजकल हमारे अध्यापक भी अखबार और समाचार चैनलों से ज्यादा फ़िल्मी पत्रिकाएं पढ़ने लगे है. 

Tags

Advertisement