जानिए, आखिर क्यों धोनी, कोहली और रहाणे ने पहनी अपनी मां के नाम की जर्सी
जानिए, आखिर क्यों धोनी, कोहली और रहाणे ने पहनी अपनी मां के नाम की जर्सी
भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी पर धोनी की जगह मां देवकी का नाम लिखा नजर आ रहा है. वहीं धोनी के इस नक्शे कदम पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज रहाणे भी चल पड़े हैं
October 16, 2016 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी पर धोनी की जगह मां देवकी का नाम लिखा नजर आ रहा है. वहीं धोनी के इस नक्शे कदम पर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज रहाणे भी चल पड़े हैं. दोनों खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी मां का नाम जर्सी पर लिखवा लिया हैं.
दरअसल, स्टार प्लस के जरिए चलाए गए अभियान ‘नई सोच’ लोगों की सोच को बदलना चाहता है. अभियान यह सोच लोगों में जगाना चाहता है कि आज हम जिस मुकाम पर भी हैं इसके पीछे हमें जन्म देने वाली मां है और मां को भी पहचान मिलनी चाहिए. इस अभियान के जरिए लोगों में यही नई सोच जगाई जा रही है.
मां देवकी के नाम की जर्सी पहने महेंद्र सिंद धोनी से जब सवाल किया जाता है कि अपनी मां के नाम की जर्सी पहनने की कोई खास वजह है तो उनका जवाब आता है ‘मैं इतने साल से अपने पिता का नाम पहन रहा था, तब तो आपने नहीं पुछा कोई खास वजह?’
इस क्रम में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी हैं जो अपनी मां सरोज के नाम की जर्सी पहने हुए कहते हैं ‘मैं जितना कोहली हूं, उतना सरोज भी हूं.’
वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का अपनी मां सुजाता के लिए कहना हैं ‘लोग कहते हैं, बाप का नाम रोशन करो. मगर मेरे लिए मां का नाम रोशन करना भी उतना ही जरूरी है.’