Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया की नाक में दम

पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने किया टीम इंडिया की नाक में दम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. धर्मशाला में खेले पहले मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कीवी टीम के सारे धुरंधर ढेर हो गए.

Advertisement
  • October 16, 2016 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. धर्मशाला में खेले पहले मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कीवी टीम के सारे धुरंधर ढेर हो गए. लेकिन अंत में एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया की नाक में दम करके रख दिया. दसवें नंबर पर खेलने आए इस खिलाड़ी का नाम टिम साउथी है.
 
टिम साउथी ने ना सिर्फ अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि मेजबान टीम को भी हैरान करके रख दिया. टिम साउथी जब बल्लेबाजी करने आए तो कीवी टीम की हालत बहुत खराब थी. महज 106 रन पर ही कीवी टीम ने 8 विकेट खो दिए थे. इसके बाद साउथी ने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 45 गेंद पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर कीवी टीम को 190 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
 
 
साउथी ने लैथम के साथ मिलकर 71 रन की साझेदारी की और न्यूजीलैंड की टीम को मुसीबत से निकाला. 55 रन पर खेल रहे साउथी की पारी पर अमित मिश्रा ने ब्रेक लगाया. मिश्रा की गेंद पर मनीष पांडेय ने कैच पकडकर 122.22 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे साउथी को पैवेलियन की राह दिखा दी.

Tags

Advertisement