नई दिल्ली. उरी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच काफी तनाव की स्थिति बन चुकी है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अभिनव बिंद्रा का कहना है कि खेल और राजनीति को एक दूसरे से नहीं जोड़ना चाहिए लेकिन आज कुछ हालात में यह मुमकिन भी नहीं है.
भारत के लिए ओलंपिक में एक मात्र व्यक्तिगत गोल्ड मेडल दिलाने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का कहना है कि खेल और राजनीति एक दूसरे से काफी अलग है इन्हें मिलाना नहीं चाहिए लेकिन हकीकत में यह संभव नहीं हो पाता है. बिंद्रा के मुताबिक अंत में यह निर्णय सरकार का ही होता है कि एक टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं. सरकार का निर्णय जो भी हो उसका सम्मान भी किया जाना चाहिए.
फ्रेंचाइजी इंडिया एक्सपो में आए बिंद्रा से जब राजनीति और खेल को अलग रखने को लेकर सवाल किया गया तो बिंद्रा ने जवाब दिया कि अलग रखे जाने का विचार काफी अच्छा है लेकिन वास्तविकता में आज ऐसा नहीं हो सकता है.