नई दिल्ली. मशहूर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानि WWE की रिंग में भारतीय पहलवान खली के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी पहलवानों को मात देते हुए नजर आ सकते हैं. सुशील कुमार भारत के लिए दो ओलंपिक पदक जीत चुके हैं.
भारत में WWE के दर्शकों का बाजार सबसे बड़ा है. WWE अपना बिजनेस भारत में भी फैलान चाहता है. इसलिए वह देश के बड़े पहलवानों से संपर्क बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक WWE भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए देश के लिए नामी पहलवान सुशील कुमार को इसमें शामिल करना चाहता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE के टैलेंट डेवलपमेंट हेड कैनियन केमैन जल्द ही सुशील कुमार से मुलाकात करेंगे. देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित सुशील 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 के लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके है. इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
बता दें कि रियो ओलिंपिक में सुशील कुमार हिस्सा नहीं ले पाए थे.