पैरासाइकिलिस्ट आदित्य को एयरपोर्ट पर कृत्रिम अंग हटाने के लिए किया गया मजबूर

सुरक्षा जांच के नाम पर केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता को उनके कृत्रिम अंग निकालने के लिए मजबूर किया गया. इस शर्मनाक घटना के दौरान उनके अंगों से खून तक निकलने लग गया.

Advertisement
पैरासाइकिलिस्ट आदित्य को एयरपोर्ट पर कृत्रिम अंग हटाने के लिए किया गया मजबूर

Admin

  • October 13, 2016 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरू. सुरक्षा जांच के नाम पर केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता को उनके कृत्रिम अंग निकालने के लिए मजबूर किया गया. इस शर्मनाक घटना के दौरान उनके अंगों से खून तक निकलने लग गया. 
 
मेहता के मुताबिक बेंगलुरू एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान अधिकारियों ने उनसे नकली पांव हटाने के लिए कहा. इसे वापस पहनने में काफी समय लग गया. जिसके बाद अधिकारी जल्दी कमरे से बाहर आने के लिए कहने लगे क्योंकि विमान के उड़ने का समय हो चुका था. जल्दबाजी में कृत्रिम अंगों पर काफी जोर लगाया और जब घर जाकर अंग वापस हटाए तो उनसे खून निकल रहा था.
 
इस घटना के बाद मेहता ने कहा कि ऐसी घटनाओं से निर्बल लोग अपनी उम्मीद खोएंगे.
 
बता दें कि इससे पहले भी आदित्य के साथ दिल्ली में ऐसी घटना हो चुकी है. मेहता ने एशियन गेम्स 2013 में दो रजत पदक भी हासिल किए हैं. 

Tags

Advertisement