नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के बाद अब कप्तानी में भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी और कप्तानी में रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली फील्डिंग के मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं. इनकी गवाही आंकड़े खुद दे रहें हैं.
न्यूजीलैंड के साथ खेले गए इंदौर टेस्ट में कोहली ने दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड कायम किया वहीं खराब फील्डिंग का रिकॉर्ड भी कोहली ने अपने नाम किया है. स्लिप में खराब फील्डिंग के मामले में कोहली का नाम सबसे आगे है. स्लिप में फील्डिंग के दौरान कोहली ने सबसे ज्यादा कैच छोड़े हैं.
स्लिप में कोहली ने जहां 22 कैच लपके हैं वहीं 18 कैच पकड़ने में नाकाम भी साबित हुए हैं. स्लिप में कैच लपकने के मामले में अजिंक्य रहाणे कोहली से आगे हैं. रहाणे ने स्लिप में 23 कैच लपके हैं वहीं 6 कैच छोड़े हैं. इसके बाद लिस्ट में 14 कैच लपकने के साथ मुरली विजय हैं जिन्होंने स्लिप में फील्डिंग के दौरान 7 कैच छोड़े हैं.