नई दिल्ली. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत ने 3-0 से न्यूजीलैंड का सूपड़ा ही साफ कर दिया. सीरीज के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और टीम इंडिया को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में फिल्म ‘लगान’ के किरदार भुवन को विरोट कोहली और कचरा को अश्विन के रूप में दिखाया गया है.
अश्विन ने इस सीरीज में 27 विकेट लेकर आईसीसी टेस्ट रैकिंग में भी नंबर वन गेंदबाज का पायदान हासिल कर लिया. इस वीडियो में लगान फिल्म के हीरो आमिर खान के किरदार भुवन में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और कचरा की भूमिका में स्पिन गेंदबाज अश्विन के अलावा टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों को भी दिखाया गया है. सीरीज में अश्विन की शानदार गेंदबाजी को Follow Your Sport.com ने वीडियो के जरिए पेश किया है. वीडियो की खास बात यह है कि फिल्म में जिस तरह से कचरा विदेशी बल्लेबाजों को बिखेरने में अहम भूमिका निभाता है उसी तरह से अश्विन भी न्यूजीलैंड की टीम को पूरी तरह से बिखेरकर रखने में टीम इंडिया की मजबूत कड़ी के रूप में सामने आते है.