भारत ने तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड का सूपड़ा ही साफ कर दिया है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया करते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. भारत ने 321 रनों से आखिरी टेस्ट पर कब्जा किया.
ON TOP OF THE WORLD, AGAIN #Champions @Paytm Test Cricket #INDvNZ #JaiHind pic.twitter.com/71kgN2JONS
— BCCI (@BCCI) October 11, 2016