रूस ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की धूम, जीते दो खिताब

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रूस ओपन ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो खिताब अपने नाम किए हैं. महिला एकल वर्ग और मिश्रित वर्ग में भारतीय शटलरों ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
रूस ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की धूम, जीते दो खिताब

Admin

  • October 10, 2016 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
व्लादिवोस्तोक. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रूस ओपन ग्रां प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो खिताब अपने नाम किए हैं. महिला एकल वर्ग और मिश्रित वर्ग में भारतीय शटलरों ने जीत दर्ज की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रुत्विका शिवानी ने महिलाओं के एकल वर्ग के फाइनल में रूस की इवेजीनिया कोस्तेस्काया को 26 मिनट में 21-10, 21-13 से पछाड़ते हुए मात दे दी. इसके साथ ही एकल वर्ग में शिवानी ने खिताब अपने नाम किया.
 
वहीं मिश्रित वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एन सिक्की रेड्डी और प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी ने कमाल का खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबला जीता. फाइनल में रूस के ही व्लादिमीर इवानोव व वलेरिया सोरोकिना की जोड़ी को 21-17, 21-19 से हरा दिया.
 
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा को फाइनल में मलेशिया के जुल्फदली जुल्किफली के हाथों एक घंटे से ज्यादा समय तक चले कड़े संघर्ष में 21-16, 19-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Tags

Advertisement