इंदौर. इंदौर टेस्ट में कीवी बल्लेबाज एक बार फिर आर. आश्विन की घूमती गेंदों में नाचते नजर आ रहे हैं. 557 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की आधी टीम 148 रनों पर वापस लौट गई है. आर अश्विन चार विकेट चटका चुके हैं. न्यूजीलैंड अभी 409 रन से पीछे है. आउट होने वाले बल्लेबाजों में लाथन (53) गुप्टिल(72) केन विलियमसन,(8) रॉस टेलर(0) और ल्यूक रॉचीं (0) शामिल हैं.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
आज सुबह खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को स्पिनर आर. अश्विन ने ही तोड़ा . लाथन आश्विन की स्पिन को नहीं समझ पाए और 53 रन बनाकर कॉट और बोल्ड हो गए. लाथन ने इस पारी में 7 चौके लगाए और 104 गेंदें खेलीं.
उनकी जगह बल्लेबाजी करने केन विलियम्स आए लेकिन वभी अश्विन की गेंद पर आउट हो गए. न्यूजीलैंड को अभी पहाड़ जैसा लक्ष्य पार करना है. माना जा रहा है तीसरे दिन पिच शाम तक स्पिनरों की मदद करने लगेगी.
आज जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पा रहे थे और 100 रन का आंकड़ा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से पा लिया था.
लेकिन अब 5 विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड बड़ी मुश्किल में फंस गई है. उसको फॉलोऑन का भी खतरा हो सकता है.
आपको बता दें कि भारत ने कल कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक (211) और आंजिक्य रहाणे के शतक (188) रनों की बदौलत 5 विकेट पर 557 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. इसके बाद कप्तान कोहली ने पाारी घोषित कर दी.
दूसरे दिन के खेल में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 28 रन बनाए थे.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…