जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पाकिस्तान सरकार से मांगी मंजूरी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुमति मांगी है.

Advertisement
जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए पाकिस्तान सरकार से मांगी मंजूरी

Admin

  • October 8, 2016 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कराची. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान सरकार से अनुमति मांगी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान हॉकी महासंघ के सचिव शाहबाज अहमद के मुताबिक सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही जूनियर टीम भारत जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड से टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मंजूरी मांगी गई है.
 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि उरी हमले के बाद भारत की ओर से अच्छे संकेत नहीं मिले हैं. जूनियर वर्ल्ड कप काफी अहम टूर्नामेंट है. सरकार से मंजूरी मिलने के बाद टूर्नामेंट में जाएंगे. उन्होंने कहा कि भारत ने अहमदाबाद में कबड्डी वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को भाग लेने की अनुमति नहीं दी थी.
 
बता दें कि दिसंबर में लखनऊ में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाना है.

Tags

Advertisement