Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI ने दाखिल किया SC में जवाब, कहा दिखाएंगे अपने 40 ई-मेल्स

BCCI ने दाखिल किया SC में जवाब, कहा दिखाएंगे अपने 40 ई-मेल्स

बीसीसीआई ने लोढ़ा कमिटि के आरोपों से किया इंकार. आज बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब. जवाब में बीसीसीआई ने लोढ़ा कमिटि की सिफारिशें नजरअंदाज करने के आरोपों को गलत बताया है.

Advertisement
  • October 6, 2016 5:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने लोढ़ा कमिटि के आरोपों से किया इंकार. आज बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब. जवाब में बीसीसीआई ने लोढ़ा कमिटि की सिफारिशें नजरअंदाज करने के आरोपों को गलत बताया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बीसीसीआई ने कहा है कि हम जस्टिस लोढ़ा को भेजे गए अपने 40 जवाबों का रिकॉर्ड पेश करेंगे. हम पर लगे ये आरोप गलत हैं कि हमने लोढ़ा कमिटि के ई-मेल्स का जवाब नहीं दिया. हमने लोढा पैनल कि सिफारिशों पर सभी सदस्यों के साथ मीटिंग की. . उसके बाद वोटिंग में कुछ सिफारिशों को खारिज किया गया था. 
 
वहीं जस्टिस लोढ़ा ने कहा है कि हमें जो भी कहना था वो हम कोर्ट में कह चुके हैं. आगे हमें कोई कमेंट नहीं करना. अब कोर्ट को फैसला लेना है.

Tags

Advertisement