टीम इंडिया के लिए नई पारी की शुरुआत करेंगे द्रविड़

नई दिल्ली. क्रिकेट में 'द वॉल' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत- ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाया है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच जुलाई में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला राहुल के लिए कोच के तौर पर पहली श्रृंखला होगी. यह श्रृंखला भारत में आयोजित की जानी है.

Advertisement
टीम इंडिया के लिए नई पारी की शुरुआत करेंगे द्रविड़

Admin

  • June 7, 2015 2:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत- ए और अंडर-19 टीम का कोच बनाया है. भारत, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच जुलाई में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला राहुल के लिए कोच के तौर पर पहली श्रृंखला होगी. यह श्रृंखला भारत में आयोजित की जानी है.

द्रविड अगले साल बांग्लादेश में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भी टीम के कोच होंगे. इससे पहले भारत के तीन पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई ने अपनी ‘सलाहकार समिति’ के साथ जोड़ने की घोषणा की थी. 

Tags

Advertisement