बर्लिन. यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने इटालियन क्लब यूवेंट्स को 3-1 से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग जीत ली है. बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में हुए मुकाबले में बार्सिलोना ने खेल की शुरुआत में ही बढ़त बना ली. मैच के चौथे मिनट में बार्सिलोना के लिए पहला गोल इवान रैकिटिक ने किया. हालांकि, यूवेंट्स के अल्वारो मोराटा ने पहले हाफ के बाद गोल कर स्कोर बराबर कर दिया.
बर्लिन. यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने इटालियन क्लब यूवेंट्स को 3-1 से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस लीग जीत ली है. बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में हुए मुकाबले में बार्सिलोना ने खेल की शुरुआत में ही बढ़त बना ली. मैच के चौथे मिनट में बार्सिलोना के लिए पहला गोल इवान रैकिटिक ने किया. हालांकि, यूवेंट्स के अल्वारो मोराटा ने पहले हाफ के बाद गोल कर स्कोर बराबर कर दिया.
इसके बाद सुआरेज-नेमार की जोड़ी ने धमाल मचाया. मैच के 68वें मिनट में लुई सुआरेज ने और फिर मैच के आखिर में नेमार ने गोल दागकर बार्सिलोना की जीत सुनिश्चित कर दी. बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग जीतने के साथ ही जीत की तिकड़ी पूरी की है, वो इस सीजन में स्पेनिश लीग ला-लीगा और कोपा डेल रे कप का खिताब जीत चुकी है. ये बीते छह सालों में तीसरा मौका है जब बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग जीती है.