पेरिस. विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन के रूप में करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य की लूसिया साफारोवा को 6-3, 7-6, 6-2 से हराया. सेरेना ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर कब्जा किया है जबकि साफारोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के फाइनल में पहुंची थीं.
पेरिस. विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला टेनिस स्टार अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन के रूप में करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. उन्होंने सेंटर कोर्ट पर खेले गए खिताबी मुकाबले में चेक गणराज्य की लूसिया साफारोवा को 6-3, 7-6, 6-2 से हराया. सेरेना ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर कब्जा किया है जबकि साफारोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम आयोजन के फाइनल में पहुंची थीं.
सेरेना ने इससे पहले 2002 और 2013 में फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. वह अब तक 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुकी हैं. इनमें तीन फ्रेंच ओपन, छह आस्ट्रेलियन ओपन, पांच विंबलडन और छह अमेरिकी ओपन खिताब शामिल हैं. इस जीत के साथ ही सेरेना दुनिया की तीसरी ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने 20 या उससे अधिक बड़े एकल ख़िताब जीते हैं.