Advertisement
  • होम
  • खेल
  • धोनी पर लगा अदालत को गुमराह करने का आरोप

धोनी पर लगा अदालत को गुमराह करने का आरोप

भारतीय वन-डे और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक मोबाइल निर्माता कंपनी ने अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाया है. धोनी कुछ साल पहले तक इस कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर थे.

Advertisement
  • October 5, 2016 5:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय वन-डे और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक मोबाइल निर्माता कंपनी ने अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाया है. धोनी कुछ साल पहले तक इस कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर थे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कंपनी ने धोनी पर आरोप लगते हुए कहा है कि धोनी जान बुझकर चिंता जनक हालत बनाने की कोशिश कर रहे है. इससे पहले धोनी ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि कंपनी ने अदालत के 2014 में दिए गए उस आदेश की अवमानना की है जिसमें कहा गया था कि कंपनी अपने उत्पाद के प्रचार या बिक्री के लिये उनके नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
 
कंपनी ने अपनी ओर से सफाई जारी करते हुए कहा कि हमने ने 17 नवंबर 2014 के बाद से ऐसा कोई उत्पाद नहीं बेचा है जिसके लिये धोनी की तस्वीर या नाम का प्रयोग किया गया हो. धोनी का कंपनी के साथ विज्ञापन करार दिसंबर 2012 में खत्म हो गया था. कंपनी के अनुसार उसने अपनी वेबसाइट और फेसबुक समेत सोशल मीडिया से वो सारी सामग्री हटा ली है जिसमें धोनी के नाम का इस्तेमाल किया गया था. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी तक के लिए  टाल दी हैं.

Tags

Advertisement