मुंबई. भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच चल रही क्रिकेट सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के चलते बीसीसीआई न्यूज़ीलैंड के साथ बाकी सीरीज़ को रद्द कर सकती है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
बताया जा रहा है कि लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई के बैंक खाते रखने वाली बैंकों से बोर्ड के 30 सितंबर की विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों पर किसी भी प्रकार के भुगतान से मना किया है. जिसके बाद बीसीसीआई सीरीज रद्द करने पर विचार कर रहा है.
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार लोढ़ा कमेटी के इस फरमान के बाद और बैंकों से पैसा नहीं मिलने के कारण बीसीसीआई के पास मैच का आयोजन करने के पैसे नहीं है. जिसके बाद बीसीसीआई के पास सीरीज़ को ख़त्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
बता दें कि कार्यक्रम के अनुसार भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर में खेला जाना है. जिसके बाद पांच वन-डे मैचों की श्रंख्ला होनी है.