Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैम्पियंस ट्रॉफी से हट सकती है टीम इंडिया !

चैम्पियंस ट्रॉफी से हट सकती है टीम इंडिया !

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में लोढ़ा कमेटी की अहम सिफारिशों को खारिज कर दिया था. इन सिफारिशों को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर बोर्ड जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करता है तो भारत को अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से हटना पड़ सकता है.

Advertisement
  • October 3, 2016 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में लोढ़ा कमेटी की अहम सिफारिशों को खारिज कर दिया था. इन सिफारिशों को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर बोर्ड जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करता है तो भारत को अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से हटना पड़ सकता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ठाकुर ने कहा कि वह नहीं जानते कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने योग्य होगा या नहीं. लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट को पूरी तरीके से लागू करने पर या तो आईपीएल हो सकेगा या फिर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा ले सकेगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय के बाद ही बीसीसीआई इस पर फैसला लेगी. 
 
 
दरअसल, लोढ़ा कमेटी के सुझाए गए सुधारों के मुताबिक आईपीएल से पहले या बाद में 15 दिन की विंडो होनी चाहिए. चैम्पियंस ट्रॉफी एक से 18 जून तक होनी है और आईपीएल मई के अंतिम हफ्ते में समाप्त हो सकता है.
 

Tags

Advertisement