साहा ने 55 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 178 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने इतिहास रच दिया है. भारत के साहा ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में नाबाद अर्द्धशतक बनाकर 55 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Advertisement
साहा ने 55 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड

Admin

  • October 3, 2016 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 178 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धीमान साहा ने इतिहास रच दिया है. भारत के साहा ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में नाबाद अर्द्धशतक बनाकर 55 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर अपना घरेलू 250वां मैच जीत कर टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का पायदान हासिल कर लिया. इस मैच की दोनों पारी में साहा के अर्द्धशतक के बदौलत ही टीम इंडिया संकट से निकाल पाई. उन्होंने पहली पारी में नाबाद 54 और दूसरी पारी में नाबाद 58 रन बनाए.
 
 
साहा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में नाबाद अर्द्धशतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले1961 में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जेरी एलेक्सेंडर ने यह रिकॉर्ड कायम किया था. एलेक्सेंडर 1961 में दोनों पारियों में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे.

Tags

Advertisement