कोलकाता. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट श्रंख्ला के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 263 रनों पर ऑल ऑउट हो गई है. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 376 रनों का लक्ष्य मिला है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच को अगर न्यूजीलैंड जीत लेता है सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी.
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 227 रन से आगे खेलना शुरू किया है. लेकिन बाकी के दो विकेट केवल 36 रन जोड़कर आउट हो गए. भारतीय पारी में सबसे सबसे अधिक 82 रनों का योदगान रोहित शर्मा ने किया. जबकि कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाए.
बता दें कि कोलकाता टेस्ट टीम इंडिया का अपनी सरजमीं पर खेला जा रहा 250 वां टेस्ट है. तीन टेस्ट मैचों की श्रंख्ला में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है, अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो भारत का सीरीज पर भी कब्जा हो जाएगा. वहीं अगर न्यूजीलैंड के मैच जीतने पर श्रंख्ला 1-1 से बराबर हो जाएगी और तीसरा टेस्ट निर्णायक हो जाएगा.