लुधियाना. इस बार कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से नहीं भिड़ पाएगा. वर्ल्ड कप के आयाजकों ने पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर पाक टीम को आमंत्रित ना करने का फैसला किया है. तीन नवंबर से पंजाब में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है.
हालिया घटनाक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बाद आयोजकों ने पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इसके मद्देनजर 3 से 17 नवंबर तक होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान को नहीं बुलाया जाएगा.
आयोजन समिति के अध्यक्ष और पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिकंदर सिंह मलुका ने कहा कि भारतीय सेना के जरिए नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद हालात को देखते हुए छह बार की उपविजेता पाकिस्तान की टीम को आयोजकों ने आमंत्रित ना करने का फैसला लिया है.
बता दें कि ज्यादातर कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच ही टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया है.