मात्र 3 दिनों में ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को हराया

रोसेयू. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने रोसेयू मैदान में खेले गए दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में नाबाद 130 रन बनाने वाले बल्लेबाज एडम वोजेस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. वेस्टइंडीज द्वारा जीत के लिए रखे गए 47रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए. 

Advertisement
मात्र 3 दिनों में ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई टीम को हराया

Admin

  • June 6, 2015 3:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रोसेयू. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने रोसेयू मैदान में खेले गए दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहली पारी में नाबाद 130 रन बनाने वाले बल्लेबाज एडम वोजेस को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. वेस्टइंडीज द्वारा जीत के लिए रखे गए 47रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए. 

इससे पहले अपनी पहली पारी में 148 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी 216 रनों पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क ने चार, जॉनसन, लियोन और हेजलवुड ने दो-दो विकेट झटके.

वहीं एडम वोजेस के नाबाद 130 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए. लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए एक समय उनके छह विकेट 126 रन पर उखाड़ दिए थे. बिशू ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 80 रन देकर छह विकेट लिए.

Tags

Advertisement