नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बाद अब भारतीय बैडमिंटन संघ भी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग करने की नीति पर आगे आया है. भारत सरकार का साथ देते हुए अब बैडमिंटन संघ ने इस्लामाबाद में होने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल सीरीज का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
बाई अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दासगुप्ता ने विज्ञप्ति में कहा कि 18 से 21 अक्टूबर तक होने वाली बीडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल सीरीज में कोई भी भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि दोनों देश के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर भारत सरकार के फैसले में एकजुटता दिखाते हुए यह घोषणा की गई है.
उन्होंने कहा कि वे बोर्ड के सदस्यों और पूरे बैडमिंटन जगत की ओर से चिंता जताते हैं और भारतीय नागरिकों की भावनाओं का समर्थन करते हैं. बता दें कि उरी आतंकी हमले में भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मार गिराया था.