नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा घटनाक्रमों से काफी तनाव की स्थिति बन गई है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से भारत और पाकिस्तान को बड़े टू्र्नामेंट में एक साथ ना रखने की अपील की है. बीसीसीआई ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलने से भी बचेगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के मुताबिक सरकार की एक नई रणनीति के तहत भारत पाकिस्तान को अलग थलग करना चाहता है इसलिए आईसीसी से दोनों देशों को किसी भी टूर्नामेंट में एक ग्रुप में ना रखे जाने का आग्रह किया है. ताकी आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा सके.
उन्होंने कहा है कि यदि दोनों टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भिड़ती हैं तो स्थिति अलग है. अगले साल अब ब्रिटेन में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. बता दें कि भारत प्रशासित कश्मीर के उरी में सेना की छावनी पर हमले के बाद भारतीय सेना ने बदला लेते हुए गुरुवार को नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक किया है.