ढाका में खेला जा रहा अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली है. फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 5-4 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और खेलमंत्री विजय गोयल ने टीम को बधाई दी है.
Congratulations to Indian U-18 Hockey team on winning the Asia Cup finals in Dhaka. Happy to see the future of Indian hockey in safe hands.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 30, 2016
#India win a thrilling final against #Bangladesh in the Under-18 Asia Cup #hockey by 5-4. Congratulations team! इस जीत पर बहुत बहुत बधाई !
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 30, 2016