Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हॉकी में भारत बना चैम्पियन, 5-4 से जीता फाइनल मुकाबला

हॉकी में भारत बना चैम्पियन, 5-4 से जीता फाइनल मुकाबला

ढाका में खेला जा रहा अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली है. फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 5-4 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और खेलमंत्री विजय गोयल ने टीम को बधाई दी है.

Advertisement
  • September 30, 2016 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ढाका. ढाका में खेला जा रहा अंडर-18 एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने बाजी मार ली है. फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश को 5-4 से मात देकर खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह और खेलमंत्री विजय गोयल ने टीम को बधाई दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सेमीफाइनल में अपने दुश्मन पाकिस्तान को 3-1 से हरा फाइनल में जगह बनाकर भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद थे. मैच की शुरुआत के पांच मिनट के अंदर ही भारत के तरफ से गुरजंत सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद हाफ टाइम तक अजीत कुमार पांडेय और परमिंदर सिंह के गोल की बदौलत भारत 3-0 से आगे चल रहा था.

 

 

 
 
दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए दो गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया. इसके बाद मेजबान देश और भारत के बीच आक्रामकता का खेल जारी रहा और भारत ने बांग्लादेश को हराकर 5-4 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Tags

Advertisement