नई दिल्ली. इन दिनों ट्विटर पर काफी ऐक्टिव टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय सेना के लिए अपने अंदाज में ट्वीट किया है. सहवाग ने ट्विटर के जरिए भारतीय सेना को सर्जिकल स्ट्राइक की बधाई दी है.
भारतीय सैनिकों के जरिए किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने अंदाज में ट्वीट करते हुए सहवाग ने कहा है “भारतीय सेना को मेरा सलाम. आपने बहुत अच्छा खेला. जय हिन्द.”
दरअसल उरी में आतंकी हमने के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए पाक के कब्जे वाले इलाके में घुसकर भारतीय सैनिकों ने आतंकवादियों को मार गिराया. विदेश मंत्रालय के जरिए की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के इस सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह ने कहा कि पक्की जानकारी के बाद एलओसी के पार आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर उन्हें नष्ट किया गया और आतंकवादियों को मार गिराया है.