नई दिल्ली. बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल से नाराजगी जाहिर की है. पाटिल ने चयन समिति प्रमख के रूप में अपने कार्यकाल के खत्म होने के बाद सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कई खुलासे किए थे.
ठाकुर ने पाटिल को फटकार लगाते हुए कहा है कि पाटिल को ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए थी. उनके जरिए खिलाड़ियों से जुड़ी गोपनीय बातों का खुलासा करना अनैतिक था. हालांकि ठाकुर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पाटिल के खिलाफ कोई कदम उठाया जाएगा या नहीं. लेकिन यह जरूर साफ कर दिया है कि उन पर बोर्ड इस विषय पर बात जरूर करेगा.
दरअसल, पाटिल ने खुलासा किया था कि चयन समिति सचिन तेंदुलकर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती थी. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने धोनी की कप्तानी को लेकर कहा था कि वह 2015 के वर्ल्ड कप से पहले धोनी को वन-डे कप्तानी से हटाने पर विचार कर रहे थे.