हैदराबाद. रियो ओलपिंक में रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक स्पोर्ट्स कंपनी के साथ 50 करोड़ रुपए का करार किया है. अब तक इतनी बड़ी रकम सिर्फ क्रिकेटर को ही मिलती थी. लेकिन सिंधु देश की इकलौती गैर क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्होंने इतनी बड़ी रकम का अनुबंध किया है.
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सिंधु ने स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी बेसलाइन के लिए तीन साल का 50 करोड़ रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. यह कंपनी सिंधु की ब्रैन्ड प्रोफाइल और लाइसेंसिंग को मैनेज करेगी.
कंपनी के सहसंस्थापक तुहीन मिश्रा ने बताया कि किसी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ साइन की गई यह बेस्ट डील है. उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते कई कंपनियां उनकी ओर आकर्षित हुई हैं. फिलहाल सिंधु 9 कंपनी के साथ आने वाले दिनों में डील साइन करने वाली है.