नई दिल्ली. कानुपर में अपने ऐतिहासिक 500 वें टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर चुकी टीम इंडिया अब कोलकाता में दूसरा मैच खेलेगी. भारत के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स का दूसरा टेस्ट मैच भी ऐतिहासिक होने वाला है. यह घरेलू धरती पर भारत का 250वां टेस्ट मैच होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया कोलकाता में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेलेगी. इस मैच के साथ ही भारत अपनी सरजमीं पर 250 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा. भारत से पहले अपनी सरजमीं पर 501 टेस्ट मैच खेलने के साथ इंग्लैंड पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर 404 टेस्ट मैचों के साथ ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है.
फिलहाल टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर 249 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें 88 में जीत जबकि 51 में हार का सामना करना पड़ा है. 109 मैच ड्रा खेलने के साथ ही एक मैच टाई भी रहा है. वहीं विदेशी धरती की बात करें तो भारत ने 251 टेस्ट में 42 में जीत और 106 मैचों में हार मिली है जबकि 103 मैच ड्रा रहे हैं. बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में विशेष रूप से तैयार कराए गए 100 ग्राम के चांदी के सिक्कों से दोनों टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा.